जगदलपुर : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का एयरपोर्ट पर वरिष्ठ अधिकारियों ने किया स्वागत
Feb 22, 2024, 13:44 IST
जगदलपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपने संक्षिप्त प्रवास में आज गुरुवार को जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचने पर कमिश्नर श्याम धावड़े, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर विजय दयाराम, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने स्वागत किया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत विशेष विमान से जगदलपुर पहुंचे थे, यहां से वे तत्काल पड़ोसी ओडिसा राज्य के नवरंगपुर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए। अपने निर्धारित कार्यक्रम के बाद पुन: जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचकर विमान से दिल्ली रवाना हो जायेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे