कांकेर : नौ लाख रुपये की चोरी के आराेपित बेटी व उसके दो दोस्त गिरफ्तार

 


कांकेर, 12 मई (हि.स.)। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नांदनमारा निवासी महिला चरणबती कोर्राम के घर से नौ लाख रुपये की चोरी के मामले में पुलिस ने महिला की बेटी सुरेखा मरकाम और उसके दो दोस्त को गिरफ्तार किया है। बेटी ने ही अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से आठ लाख 14 हजार 500 रुपये बरामद किया है। चोरी में शामिल महिला की बेटी सुरेखा मरकाम सहित तीनों आरोपितों को आज रविवार को थाना कोतवाली में कार्रवाई उपरांत न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चरणबती कोर्राम ने बाइपास मार्ग में अपनी जमीन बेची थी, जिससे 12 लाख रुपये मिले थे। जिसमें से तीन लाख रुपये घर बनाने में खर्च हो गए और बाकी बचे नौ लाख रुपये घर की आलमारी में रखा हुआ था। 09 मई की रात किसी निजी काम से मां चरणबती कोर्राम कांकेर से बाहर गई थी। अगले दिन सुबह लौटने पर देखा कि आलमारी से रुपये गायब हैं। महिला के शिकायत पर पुलिस विवेचना के दौरान पता चला कि महिला की बेटी सुरेखा मरकाम पति स्व आत्माराम मरकाम निवासी मानिकपुर ने अपने दो दोस्तों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। महिला बेटी सुरेखा मरकाम ने पैसे की जरूरत होने पर उसकी मां से जमीन बेचकर मिले रुपये में से कुछ रुपयों की मांग की थी। पैसे देने से मना करने पर आरोपित बेटी सुरेखा मरकाम ने अपने अन्य दो दोस्त सोमारू पांडे और शीतल नायक उर्फ कांता के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपितों ने चोरी किए नौ लाख रुपये आपस में बराबर तीन-तीन लाख रुपये बांट लिए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे