दंतेवाड़ा- तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा, 10 जून (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू (घर वापस आईये) के तहत विगत कुछ माह में जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद किया जा रहा है ।साथ ही प्रशासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।इसी कड़ी में आज सोमवार को नक्सलियों के गंगालूर, भैरमगढ़ एवं कटेकल्याण एरिया कमेटी सक्रिय तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है ।
सोमवार को नक्सलियों के गंगालूर, भैरमगढ़ एवं कटेकल्याण एरिया कमेटी सक्रिय तीन नक्सलियों मनकेली/पेद्दाकोरमा पंचायत जनमिलिशिया सदस्य संजय बारसे पिता स्व. बुधराम बारसे निवासी तिमेनार कारमपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर ,कुन्ना पंचायत कमेटी सदस्य सुकड़ा मड़कामी पिता स्व. मुक्का मड़कामीर निवासी कुन्ना तराई टिकरापारा थाना कूकानार जिला सुकमा एवं तथा ग्राम फुलगट्टा संघम सदस्या रिना कोरसा पति बुड़ता वेको निवासी फुलगट्टा (हाल पनेड़ा कोलूपारा थाना गीदम) थाना मिरतुर जिला बीजापुर ने डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण कर दिया है।
उपरोक्त नक्सलियों को आत्मसमर्पण कराने में आसूचना शाखा आरएफटी रेंज दन्तेवाड़ा, डीआरजी दंतेवाड़ा एवं 230वीं वाहिनी सीआरपीएफ दंतेवाड़ा का विशेष योगदान रहा। जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ सभी भटके हुए माओवादियों से अपील की है कि हिंसा की धारा छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए निकटतम थाना अथवा कैंप में सम्पर्क करें और क्षेत्र के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे।
पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि एवं पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा। विदित हो कि लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 180 इनामी नक्सली सहित कुल 820 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव