मोतियाबिंद ऑपरेशन मामले में सरकार की बड़ी कार्रवाई, नेत्र सर्जन डॉ. गीता नेताम निलंबित
Oct 27, 2024, 21:16 IST
रायपुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद मरीजों की आंखों में संक्रमण मामले में लापरवाही बरतने पर सर्जन डॉ गीता नेताम को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने आज देर शाम काे आदेश जारी किया है। वहीं कांग्रेस ने भी जांच के लिए समिति बनाई है।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल