राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस : पीजी कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
धमतरी, 24 सितंबर (हि.स.)। 24 सितंबर को बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें रंगोली, छत्तीसगढ़ी बारहमासी नृत्य, जल जगार और नशा मुक्ति अभियान पर नुक्कड़ नाटक, सामूहिक नृत्य, एकल गायन सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य डा श्रीदेवी चौबे थी। विशेष अतिथि के रूप में डा मनदीप खालसा, डा अनिता राजपुरिया, डा हेमवती ठाकुर,इकाई एक कार्यक्रम अधिकारी भीखम चंद साहू सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक गण उपस्थित थे। इकाई दो के कार्यक्रम अधिकारी आकांक्षा मरकाम ने विगत वर्ष के प्रतिवेदन, एनएसएस की उपलब्धियां और चलाए जाने वाले अभियान की जानकारी दी। प्राचार्य चौबे ने सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। मंचस्थ अतिथियों ने रासेयो के अपने पूर्व अनुभवों को साझा किया। रासेयो शिविर के दिनचर्या और ग्रामवासियों के साथ परस्पर सामंजस्य बनाए रखने की बात कही।स्वयंसेवकों को महाविद्यालयीन कार्य के साथ सामाजिक कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया। रासेयो के जिला संगठक निरंजन साहू ने एनएसएस में होने वाले क्षेत्रीय, राजकीय एवं राष्ट्रीय शिविर संबंधी जानकारी प्रदान की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। बीकाम द्वितीय वर्ष की छात्रा खुशी साहू ने राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक चिन्ह और छात्र माधुरी ने माय भारत का रंगोली बनाया। राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत के छत्तीसगढ़ी संस्करण का गायन बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र संदीप द्वारा किया गया। रासेयो के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक हेतु एकांकी लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीकाम की छात्रा दिव्या महार नशामुक्ति के लिए, द्वितीय स्थान बीएससी के छात्र संदीप यादव एड्स, सुरक्षा एवं बचाव के लिए, तृतीय स्थान बीएससी की छात्रा चुनेश्वरी साहू नशा एक अभिशाप के लिए पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवी छात्र अपर्णा,संकेत,विवेक, रविकांत, विभा, केसर सहित रासेयो के सदस्य छात्र - छात्राएं उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा