रायपुर : सास्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिलीप षड़ंगी ने कांग्रेस सदस्यता से दिया इस्तीफा

 




रायपुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। वहीं अब दिलीप षड़ंगी ने भी इस्तीफा दिया है, साथ ही षड़ंगी ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। दिलीप षड़ंगी कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष थे। उन्होंने पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए लिखा कि मुझे पार्टी से केवल आश्वासन मिला है।

उन्होंने लिखा है कि मैंने पांच वर्ष तक पार्टी के लिए गाना बनाता रहा, गाता रहा व कलाकारों के सम्मेलन के लिए लगातार प्रयास करता रहा। इस संबंध में मुख्यमंत्री से लेकर सांस्कृतिक मंत्री तक मुझे केवल अश्वासन मिला। इसकी वजह से छत्तीसगढ़ के कलाकार सास्कृतिक प्रकोष्ठ से दूर होते गए, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। दिलीप षड़ंगी ने सास्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा शनिवार को पीसीसी अध्यक्ष को सौंप दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल