सुकमा : सीआरपीएफ के जवान ने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली
सुकमा, 04 नवंबर (हि.स.)। जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लेदा स्थित सीआरपीएफ 227 बटालियन के कैंप में गार्ड रूम में तैनात सीआरपीएफ के जवान गौकरण उम्र 32 वर्ष निवासी मानपुर मोहला ने आज शनिवार सुबह करीब 7.30 बजे स्वयं को अपने सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। गोली की आवाज सुनते ही अन्य सीआरपीएफ के स्टाॅफ मौके पर पहुंचे, जहां जवान लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मामले की सूचना पर पुलिस और कैंप में आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जगदलपुर मेकॉज भेजवा दिया गया है। जवान के आत्महत्या का कारण अज्ञात है, पोस्टमार्टम के बाद जवान के शव को उसके गृहग्राम मानपुर मोहला भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे