सीआरपीएफ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने मुख्यमंत्री को नववर्ष की शुभकामनाएं दी
Jan 2, 2024, 13:58 IST
रायपुर , 2 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मंगलवार को सीआरपीएफ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमित कुमार एवं पुलिस महानिरीक्षक साकेत कुमार ने राज्य अतिथि गृह पहुना में सौजन्य भेंट की उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने उन्हें भी नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र