फिलिस्तीन का झंडा फहराने के आरोप में पांच युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज
रायपुर, 17 सितंबर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ईद मिलादुन्नबी पर्व पर फिलिस्तीन का झंडा फहराने के आरोप में आज मंगलवार को पुलिस ने जांच के बाद पांच युवकों को इस पूरे मामले में दोषी पायाऔर अपराध दर्ज किया है। इस मामले में नागरिकों ने ने कड़ी कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा है ।
सीएसपी पूजा कुमार ने आज जानकारी दी कि ईद मिलादुनबी पर्व पर तारबाहर थाना क्षेत्र के कुछ लड़कों ने खुदीराम बोस चौक और आसपास फिलिस्तीन का झंडा लगाया था। इसके बाद कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए ज्ञापन सौंपा । इसके बाद भारतीय न्याय संहिता की धारा 197(2 ) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वहीं और भी संदेही लोगों से पूछताछ जारी है। पुलिस जांच कर रही है कि और कितने लोग इस पूरे झंडा कांड में शामिल थे और क्यों इन्होंने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया ।इसके साथ ही क्या वह किसी देश विरोधी संगठन से जुड़े हैं ,इन सब की जांच की जा रही है..?
मंगलवार को हिंदूवादी संगठन ने इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए तार बहार थाना पहुंचकर प्रदर्शन किया ।इस दौरान सीएससी पूजा कुमार अतिरिक्त पुलिस उमेश कश्यप और थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता सहित पुलिस बल मौजूद था। इस दौरान पुलिस इस झंडा कांड में पूछताछ के लिए जिन लोगों को लेकर आया था, उनके परिवार के लोग भी थाना आ गए। इस पूरे मसले में परिवार के बच्चों की संलिप्तता नहीं होने की बात को लेकर अपनी आपत्ति भी दर्ज करते रहे। लेकिन पुलिस ने जांच के बाद 5 युवकों को इस पूरे मामले में संयुक्त पाया और अपराध दर्ज किया। वही हिंदूवादी संगठन से जुड़े सौरभ दुबे ने बताया कि यह पूरी तरह से एक साजिश की तरह ही घटना को अंजाम दिया गया है। जिसकी पूरी जांच की जानी चाहिए और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा