छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़े, भाजपा सरकार अंकुश लगाने में नाकाम : भूपेश
रायपुर, 11 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में हत्या, बलात्कार, लूट जैसे अपराध बढ़ गए हैं, जिसे भाजपा सरकार रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है। सरकार किसानों, महिलाओं व आमजन को केवल धोखा दे रही है।राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को कवर्धा पहुंचे। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए भूपेश ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार नहीं चला पा रही है।
भूपेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गारंटी दी थी 400 रुपये में गैस सिलेंडर देने की, लेकिन क्या यह मिल रहा है? उन्होंने गारंटी दी थी हर पंचायत में किसानों को धान का समर्थन मूल्य 31 सौ रुपये देंगे, लेकिन किसी को नहीं मिला। वहीं महतारी वंदन योजना के तहत एक हजार रुपये हर महिलाओं को देने की बात कही थी, लेकिन कुछ महिलाओं को ही दी जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो यही भाजपाइयों ने आरोप लगाए थे कि नक्सली हमला से भाजपा नेताओं की हत्या हो रही है। अब तो भाजपा की सरकार है, तीन माह में बस्तर में तीन भाजपा नेताओं की नक्सली हमले से हत्या हो गई है। गृह मंत्री से संभल नहीं पा रहे हैं, अब सरकार अपने नेताओं को सुरक्षा क्यों नहीं दे पा रही है? कवर्धा पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने सिद्ध पीठ विंध्यवासिनी मंदिर, महामाया मंदिर और भोरमदेव मंदिर में आशीर्वाद लिया। पूर्व मुख्यमंत्री के कवर्धा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल