क्रिकेटर सुरेश रैना ने उपमुख्यमंत्री साव से की मुलाकात

 


रायपुर, 19 मई (हि.स.)। क्रिकेटर सुरेश रैना छत्तीसगढ़ के प्रवास पर हैं। उन्होंने रविवार को उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात की। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने ट्वीटर हैंडल एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि सर्वकालिक बेहतरीन भारतीय बल्लेबाज और आलराउंडरों में से एक सुरेश रैना जो मिस्टर आईपीएल के नाम से भी मशहूर हैं, आज हमारे आधिकारिक आवास पर मुलाकात हुई। इस दौरान प्रदेश में खेलों के उत्थान के लिए सकारात्मक चर्चा हुई।

हिन्दुस्थान समाचार / चंद्रनारायण शुक्ल / गेवेन्द्र