रायपुर : 60.120 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला जब्त, एक आरोपित गिरफ्तार
Apr 5, 2024, 13:39 IST
रायपुर 5 अप्रैल (हि. स.)। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर अवैध मदिरा बिक्री पर कार्रवाई की गई है। उपायुक्त विकास गोस्वामी ने प्राप्त शिकायत के आधार पर 4 अप्रैल की देर रात को गश्त के दौरान आबकारी टीम वृत्त खरोरा, वृत्त तिल्दा की संयुक्त टीम ने ग्राम खरोरा, लोहारपारा में दबिश देकर आरोपित अजय धीवर से 60.120 बल्क लीटर देशी मदिरा जब्त किया। जिसकी कीमत 36740 रुपये है। आरोपित के खिलाफ धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपित को जेल दाखिल किया गया है।
कार्रवाई के दौरान उप निरीक्षक प्रीति कुशवाहा, दिलीप कुमार प्रजापति, आरक्षक दिगंबर बुरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद