कोरबा: निष्पक्ष तथा पारदर्शी होकर सर्तकता व सावधानीपूर्वक करे मतगणना कार्य-प्रेक्षक

 
































































































कोरबा 02 जून (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के ससंदीय क्षेत्र कोरबा लिए मतगणना 04 जून को स्थानीय आईटी कालेज झगरहा परिसर में प्रातः 8 बजे से किया जायेगा। मतगणना के लिए नियुक्त माइक्रोआब्जर्वरों, गणना सुपरवाईजरों तथा मतगणना सहायकों को आज प्रेक्षक प्रेमसिंह मीणा तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत की उपस्थिति में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ एम एम जोशी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतगणना के समय सावधानीपूर्वक कंट्रोल यूनिट में प्रदर्शित रिजल्ट प्रत्याशियों अभिकर्ताओं,गणना सहायकों को दिखाये। माइक्रो आब्जर्वरों को निर्देशित किया गया कि वे अभ्यर्थियों को चक्रवार प्राप्त मतों का परिणाम क्रमांकवार प्रारूप 17 सी के भाग दो में सावधानीपूर्वक भरेंगे। गणना सहायकों को निर्देशित किया गया है कि वे परिणाम को सही एवं सावधानीपूर्वक प्रपत्र में भरेंगे। सभी को परिचय पत्र के साथ उपस्थित होने तथा उन्हें अपने निर्धारित टेबल पर ही रहने के निर्देश दिये गये हैं।

प्रेक्षक श्री मीणा और कलेक्टर श्री वसंत ने प्रशिक्षण में माइक्रोआब्जर्वरों, गणना सुपरवाईजरों तथा मतगणना सहायकों को पारदर्शी एवं निष्पक्ष होकर सावधानी से गणना करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में सबकी भागीदारी महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी को समय पर पहुचने और कार्य में हड़बड़ी या लापरवाही नही करने के निर्देश भी दिये। प्रेक्षक ने डाक मतपत्र एवं ईटीपीपीएस मतपत्रा, बैलेट यूनिट से मतगणना करने की बारीकीयों से लेकर आवश्यक प्रपत्र भरने तथा किसी प्रकार की त्रुटियां सामने आने पर तत्काल रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिये। किसी प्रकार की शंका होने पर मतगणना स्टाफ को अपने स्तर पर किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं लेने के निर्देश दिये।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी