निगम ने कचरा फैलाने वाले 44 दुकानदारों पर की कार्रवाई

 


धमतरी, 21 मई (हि.स.)। नगर निगम का सफाई को लेकर लगातार अभियान चल रहा है। इसके तहत निकासी नालियों की सफाई की जा रही है। इसके साथ ही साथ प्रतिबंधित पालीथिन व बेतरतीब ढंग से कचरा फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में नगर निगम ने शहर के अंदर जहां कही पर भी कचरा फेंकने एवं फैलाने वाले 44 दुकानदारों तथा लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की है।

निगम प्रशासन द्वारा शहर को स्वच्छ रखने अपने स्तर पर भरसक प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत गीला एवं सूखा कचरा रखने डस्टबिन दिया गया है। साथ ही डोर टू डोर कचरा संग्रहण भी किया जा रहा है। साथ ही समय समय पर लोगों को जागरुक भी किया जाता है। बावजूद कुछ लोग स्वच्छता के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे लोगों चेताने के लिए नगर निगम ने अभियान छेड़ दिया है। इसके तहत शहर में कचरा फेंकने तथा फैलाने वाले दुकानदार तथा लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। नगर निगम द्वारा की गई इस कार्रवाई से स्वच्छता के प्रति लापरवाह लोग हड़बड़ा गए हैं। निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद शेर खान ने बताया कि सार्वजनिक तथा मुख्य स्थलों में कचरा फैलाने वालों के विरुद्ध अभियान शुरु किया गया है। पहले दिन यह अभियान गोलबाजार क्षेत्र में चलाया गया। जहां डस्टबिन न रख यहां वहां कचरा फेंकने तथा फैलाने वाले 44 लोगों तथा दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई कर 4300 रुपये जुर्माना शुल्क वसूला गया। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस अवसर पर खिलेश्वर साहू, बंशीदीप, श्यामू सोना, कुश नायक, गोविंद पात्रे, गोपाल यादव, निकेतन यादव, शकील अहमद सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा