रायपुर : भंडारे के बाद सफाई में जुटा निगम
जगह - जगह से कचरा हटाया गया
रायपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। रायपुर नगर निगम के कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर आज बुधवार को रामनवमी के दिन भोग भंडारा के बाद निगम अमला भंडारा स्थलों को सफाई पर जुटा रहा। जगह - जगह से खाली प्लेट और कचरे को उठाकर सेग्रिगेशन सेंटर भेजकर उन जगहों को कचरा मुक्त किया गया।
भोग - भंडारा स्थलों , भजन स्थलों और रामनवमी जुलूस के समय कचरे के निपटारे के लिए निगम कमिश्नर श्री मिश्रा के निर्देश पर पहले ही तैयारी कर ली गई थी। गीला और सूखा कचरा अलग - अलग रखने के लिए जगह - जगह डस्टबीन रखने के साथ आज सफाई मित्र भी तैनात किए गए थे। कार्यक्रमों के बाद आज शहर भर में कचरे को हटाने का काम दोपहर बाद प्रारम्भ किया गया। जो कि देर शाम तक चला। श्री मिश्रा ने कहा कि कचरों की वजह से नागरिकों को कोई शिकायत ना हो इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाए। यदि कोई कार्य आज बच गया हो, उसे कल सुबह तत्काल निराकृत कर लिया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद