जगदलपुर : निगम आयुक्त ने चौक चौराहों को सुव्यवस्थित करने समिति का किया गठन

 




जगदलपुर, 23 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों को सुव्यवस्थित करने के लिये अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समिति का गठन किया है। गठित समिति के द्वारा शहर के सभी चौक चौराहों का स्थल निरीक्षण कर सभी प्रकार के गतिविधियों को जांच करते हुए उक्त स्थलों का निरीक्षण कर यातायात के दबाव को व्यवस्थित करने, अव्यवस्थित ढंग से हुए अतिक्रमण को चौराहों से अतिक्रमण हटाने सहित चौक चौराहा को बड़ा करने के साथ सौंदर्यीकरण करने की योजना तैयार कर नस्ती प्रस्तुत करेंगे।

आयुक्त के द्वारा गठित की गई टीम में धर्मेंद्र मिश्रा सहायक अभियंता, मीनाक्षी नाग राजस्व अधिकारी, शंभू नाथ साहा सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, दीपांशु देवांगन उप अभियंता एवं अजय सिंह आर्किटेक्ट के द्वारा शहर के चौक चौराहों का स्थल निरीक्षण कर आगामी 15 दिनों में अपना रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया जगदलपुर शहर को चौराहों का शहर के नाम से जाना जाता है। हम सबको मिलकर व्यवस्थित करने चौक चौराहों से अतिक्रमण हटाने एवं चौकों का सौंदर्यीकरण करने एवं यातायात व्यवस्था को सुधार करने के उद्देश्य से कलेक्टर के निर्देश पर एक समिति का गठन किया गया है। उक्त समिति के द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहा का स्थल निरीक्षण कर कार्य योजना तैयार कर आगामी 15 दिनों में अपना रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। रिपोर्ट के आधार पर कार्य योजना बनाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे