धमतरी : निगम ने अभियान चलाकर फिर पकड़े बेसहारा मवेशी
- निगम का मवेशी धरपकड़ अभियान जारी
धमतरी, 24 जनवरी (हि.स.)। शहर में इन दिनों नगर निगम द्वारा मवेशी धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बुधवार 24 जनवरी को धमतरी शहर के अलग-अलग स्थानों से चार मवेशियों को पकड़ा गया। मवेशी धरपकड़ अभियान के सदस्य श्यामू सोना ने बताया कि बीते पांच दिनों से अलग-अलग अंतराल में की मवेशियों की धरपकड़ की जा रही है। बुधवार को मौसम साफ न होने के कारण सड़कों पर मवेशियों की संख्या कम दिखाई पड़ी। इसके पूर्व 17 मवेशी पकड़े जा चुके हैं। गणतंत्र पर्व के बाद एक बार फिर से यह अभियान चलाया जाएगा। धोबी चौक से टिकरापारा, मेन रोड अंबेडकर चौक से अर्जुनी मोड तक काउकेचर वाहन घूमा। कार्रवाई के दौरान चैतन्य सिंह, सुनील सालुंके, श्यामु सोना, बंसी दीप, गोविंद पात्रे, कुश रुद्राप्रताप, अनिल चौरे, गोपाल, करण, निक्कू, राजा हिरवानी, चालक चतुर सिंह यातायात पुलिस विभाग से उत्तम साहू उपस्थित रहे। मालूम हो कि धमतरी शहर में सड़क व अलग-अलग वार्डों में बेसहारा मवेशियों की जमघट के कारण आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लंबे समय बाद नगर निगम ने मवेशियों की धरपकड़ शुरू की है, इससे लोगों को राहत मिली है। नगर निगम धमतरी के इस कार्य की सराहना करते हुए शहर के गोलू साहू, पंकज देवांगन, राज सोनवानी, कैलाश देवांगन, नरेश कुमार पटेल ने कहा कि नगर निगम को यह अभियान नहीं रोकना चाहिए। लगातार यह कार्रवाई होनी चाहिए। मालूम हो कि धमतरी शहर के कई पशुपालक दूध निकालने के बाद सड़कों पर मवेशियों को छोड़ देते हैं, जिससे सड़क में मवेशियों की आवाजाही बनी रहती है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। नगर निगम धमतरी द्वारा मवेशी धरपकड़ अभियान को बंद नहीं करना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा