छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत, 12 नये मामलों की पुष्टि

 


रायपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग (82 ) की मौत हो गई है। कैंप भिलाई निवासी बुजुर्ग को बीपी शुगर और अन्य बीमारियों के चलते भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां गुरुवार दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मरने के बाद जब उसका कोविड टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 12 नए मरीजों के साथ छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 31 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में प्रदेश में 12 नये कोरोना मामलों की पुष्टि हुई हैं। जिसमें दुर्ग में सबसे ज्यादा 6 मरीज मिले हैं। वहीं रायपुर में 1, रायगढ़ में दो, जांजगीर में 1, बस्तर में 1 और राजनांदगांव में 1 कोरोना के मरीज मिले हैं।

प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। दुर्ग में सबसे ज्यादा 13 कोरोना के एक्टिव केस हैं, वहीं रायपुर में 7 और बस्तर में 3 कोरोना के अभी एक्टिव केस हैं। प्रदेश में गुरूवार को सबसे ज्यादा मरीज दुर्ग जिले से छह मिले हैं।

प्रदेश में गुरुवार को 4255 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 12 मरीजों की पहचान हुई। प्रदेश की कोरोना पाजिटिव दर 0.28 प्रतिशत पहुंच गया है, जो बुधवार को 0.15 था।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश का स्वास्थ्य अमला अलर्ट पर है और हालत पर गंभीरता से नजर बनाये हुए है। जिलों के कलेक्टरों को कोविड उन्मूलन के लिए कड़े और प्रभावी कदम उठाने और पीड़ितों को समुचित उपचार मुहैया करने के निर्देश दिए गए है।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा