दंतेवाड़ा : जल जीवन मिशन में लंबित भुगतान से परेशान ठेकेदार ने दी आत्मदाह की चेतावनी

 


दंतेवाड़ा, 01 नवंबर (हि.स.)। जल जीवन मिशन में कार्य पूर्ण होने के बावजूद भुगतान नहीं होने पर परेशान ठेकेदार ने 04 नवंबर को कलेक्टोरेट के बाहर आत्मदाह की चेतावनी दी है। इस आशय का पत्र बुधवार को उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को सौंपते हुए इसकी प्रतिलिपि कलेक्टर और एसपी दंतेवाड़ा को भी भेजी है।

ठेकेदार ओम प्रकाश सिंह श्रीनारायणा कंस्ट्रक्शन कंपनी से जुड़े हैं। इन्होंने पत्र में बताया है कि जल जीवन मिशन अंतर्गत 40 केएल तीन टंकी निर्माण, शत प्रतिशत एफएसटी निर्माण एवं पाइप लाइन का कार्य पूर्ण करने के बाद भी उनका लगभग 70 से 80 लाख का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इससे परेशान ठेकेदार ने 04 नवंबर को आत्मघाती कदम उठाने की सूचना देते हुए पीएचई के ईई को ज्ञापन सौंपा है।

ओम प्रकाश सिंह उम्र 72 वर्ष, रिटायर इंजीनियर ने बताया कि अन्य संभागों का डिमांड खोलकर भुगतान किया गया। पुन: डिमांड खोला जा रहा है, लेकिन दंतेवाड़ा के भुगतान का डिमांड नहीं खोला जा रहा है। उनके द्वारा तीन कार्य का 80 प्रतिशत से अधिक पूरा करने के बाद भी भुगतान नहीं हुआ है। कार्य स्थल पर भुगतान नहीं होने के कारण कार्य पूरा भी नहीं हो रहा है। इस वजह से वे मानसिक रूप से परेशान हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे