गोकुलपुर वार्ड में 600 मीटर सड़क निर्माण का शुभारंभ, लोगों की आवाजाही होगी सुगम

 




धमतरी, 6 दिसंबर (हि.स.)। गोकुलपुर वार्ड में अमलतास पुरम से निगम शौचालय होते हुए भटगांव रोड तक 600 मीटर लंबे सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ शनिवार को नगर निगम महापौर के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

जानकारी के अनुसार सड़क तैयार होने के बाद मुख्य चौक क्षेत्र में लगने वाले जाम से काफी राहत मिलेगी और ट्रैफिक दबाव में उल्लेखनीय कमी आएगी। सड़क खुलने से लोगों की आवाजाही अधिक सुगम होगी और वैकल्पिक मार्ग मिलने से शहर के यातायात संचालन में भी सुधार आएगा। वर्तमान में सड़क निर्माण के प्रथम चरण में मुरूम बिछाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इससे जल्द ही इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू होने की उम्मीद है।

महापौर ने बताया कि सड़क के मजबूतीकरण और पक्के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसे स्वीकृति मिलते ही सड़क को स्थायी रूप से विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर वार्ड पार्षद एवं बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे। वार्डवासियों की लंबे समय से की जा रही मांग को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य आरंभ किया है। स्थानीय लोगों ने इस पहल के लिए निगम प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा