संविधान दिवस: जिला कार्यालय व स्कूलों में ली गई संविधान की शपथ 

 




धमतरी, 26 नवंबर (हि.स.)। शासकीय हाई स्कूल बाजार कुर्रीडीह में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया गया।

प्रार्थना के पश्चात विद्यालय के व्याख्याता डा आशीष नायक के द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया । उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि हमारे लोकतांत्रिक देश भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को अंगीकृत किया गया था, अतः इस दिन को हम संविधान दिवस के रूप में मनाते हैं । विद्यार्थियों को इस वृहद और व्यापक संविधान से परिचित कराने एवं उन्हें अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया गया।

इस अवसर पर संस्था प्रमुख अभयराम ध्रुव, ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया और हमारे गौरवशाली संविधान के संबंध में विद्यार्थियों को जानकारी दी । कार्यक्रम में कमलेश निषाद , शिवकुमारी नेताम ,भावना रामटेके ,खेमलता, भागीरथी एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

कलेक्टोरेट में दिलाई गई भारत के संविधान की शपथ

भारत के संविधान को 26 नवंबर 1949 को अंगीकृत किया गया। यह एक ऐतिहासिक दिन था और इसी दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर आज कलेक्टोरेट में अपर कलेक्टर जीआर मरकाम द्वारा अधिकारी, कर्मचारियों को भारत के संविधान की शपथ दिलाई गई। शपथ में कहा गया कि हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सभी में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में, इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मसमर्पित करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा