दंतेवाड़ा : तेज रफ्तार मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराई, एक युवक की हुई मौत दो गंभीर
दंतेवाड़ा, 04 फरवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत एसबीआई चौक के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कक्षा 10वीं के एक छात्र हरिराम की मौत हो गई, जबकि अन्य दो छात्र गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में से एक को जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है, जबकि दूसरे का दंतेवाड़ा में ही इलाज चल रहा है। ग्राम कारली का निवासी मृतक छात्र हरिराम के शव का आज रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र नितेश कुंजाम उम्र 16 वर्ष, हरिराम अतरा उम्र 16 वर्ष, और संतोष अलामी उम्र 16 वर्ष, यह तीनों प्री मैट्रिक बालक छात्रावास में रहकर पढ़ाई करते हैं। शनिवार देर रात अपने किसी परिचित की मोटरसाइकिल लेकर तीनों दंतेवाड़ा में घूम रहे थे। इसी बीच जिला मुख्यालय में एसबीआई चौक के पास मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में हरिराम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नितेश और संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने इस हादसे की जानकारी एंबुलेंस 108 को दी। मौके पर 108 के पायलट अशोक समेत अन्य कर्मी पहुंचकर दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। साथ ही मृत छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे