जगदलपुर : कांग्रेस भवन में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

 


जगदलपुर, 30 जनवरी(हि.स.)। जिला मुख्यालय के कांग्रेस भवन में आज मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई व इस दौरान कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा गोष्ठी का आयोजन भी किया गया और महात्मा गांधी के बलिदान पर अपने-अपने विचार भी व्यक्त किए।

बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुशील मौर्य ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए देश की आजादी की लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एक व्यक्ति न होकर एक विचारधारा थे। जिनके विचारों और मार्गदर्शन पर चलकर आज भारत एक आदर्श राष्ट्र के रूप में स्थापित हुआ है।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी हनुमान दूबे, कौशल नागवंशी, नरेंद्र तिवारी, रविशंकर तिवारी सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता दि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे