छग विस चुनाव : दूसरे चरण के 70 सीटों में से 55-60 सीटें जीतेगी कांग्रेस : दीपक बैज

 


रायपुर, 13 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 17 नवंबर को चुनाव होना है। इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी ताकत झोंक रही हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए दूसरे चरण के चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है। हम 70 में से 55 से 60 सीट जीतकर आएंगे और छत्तीसगढ़ में सरकार बनायेंगे। गृह लक्ष्मी योजना की घोषणा पर भाजपा के बयान पर दीपक बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश के नेतृत्व में हमने बेहतर काम किया है। भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, वे बौखलाहट में ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं। क्या एक मुद्दे को लेकर भाजपा चुनाव जीतेगी? हिम्मत है तो इन घोषणाओं को पूरे देश में लागू करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल