भैरमगढ़ के कांग्रेसी वार्ड पार्षद लापता, पत्नी ने थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट

 


बीजापुर, 28 जून (हि.स.)। जिले के नगर पंचायत भैरमगढ़ के एक कांग्रेसी वार्ड पार्षद गुरुवार सुबह से लापता है। दिन भर की खोजबीन और पतासाजी के बाद रात में लापता पार्षद की पत्नी श्रीमति खूबमति कुपाल ने भैरमगढ़ पुलिस थाने में आवेदन प्रस्तुत कर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

बताया गया कि भैरमगढ़ नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 3 से कांग्रेस पार्षद दुरूप साय कुपाल गुरुवार की सुबह 9 बजे घर से निकले और इसके बाद वह अब तक वापस नहीं लौटे हैं।

भैरमगढ़ थाना प्रभारी दीपक ठाकुर ने बताया कि पार्षद दुरूप साय कुपाल की पत्नी ने भैरमगढ़ थाना में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह 9 बजे पार्षद कुपाल अपने दोस्त के साथ निकला है, जो अब तक वापस नहीं लौटा है। थाना प्रभारी ठाकुर ने बताया कि पार्षद की पत्नी के आवेदन पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पतासाजी की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे