रायपुर : वीबी जी-राम-जी जैसी अच्छी योजना कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं : डॉ. विजय शंकर मिश्रा

 


रायपुर 16 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विजयशंकर मिश्रा ने आज शुक्रवार काे एक बयान जारी कर कहा है कि 'विकसित भारत : जी राम जी अधिनियम' को लेकर कांग्रेस लगातार तथ्य और सत्य की अनदेखी कर झूठ फैलाकर प्रदेश के किसानों व मजदूरों को बरगलाने का काम कर रही है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि वीबी-जी राम जी को लेकर कांग्रेस द्वारा प्रदेश में चल रहा प्रदर्शन कांग्रेस के किसान-मजदूर विरोधी चरित्र का परिचायक है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मिश्रा ने कहा कि दरअसल कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह तथ्यहीन बातें कर रही है और वह किसी भी सूरत में प्रदेश में अराजकता का माहौल बनाने के षड्यंत्रों का ताना-बाना बुनने में लगी है। लेकिन कांग्रेस अपने इन मंसूबों में कतई कामयाब नहीं होगी, क्योंकि पूरा प्रदेश कांग्रेस के राजनीतिक पाखण्ड से अच्छी तरह वाकिफ है। भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस के झूठ से प्रदेश के जन-जन तक पहुँचकर जागरुकता के लिए प्रतिबद्ध हैं। डॉ. मिश्रा ने कहा कि विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम मनरेगा योजना का उन्नत और अधिक प्रभावी रूप है और कई मायनों में इससे बेहतर है। मनरेगा में जहाँ 100 दिनों का रोजगार मिलता था, वहीं अब इस अधिनियम के तहत ग्रामीण परिवारों को 125 दिनों के सुनिश्चित रोजगार की कानूनी गारंटी मिलेगी। मजदूरी भुगतान अब सात दिनों के भीतर किया जाएगा। इससे मजदूरों को न्याय मिलेगा और भुगतान में देरी जैसी पुरानी समस्याओं का समाधान होगा। कांग्रेस शासन काल में मनरेगा के नाम पर लाखों-करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ और रोजगार के नाम पर लोगों से छलावा किया गया। इतना ही नहीं, अपितु लोगों से काम लेने के बाद उनको समय पर भुगतान नहीं किया।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मिश्रा ने कहा कि गाँवों के सर्वांगीण विकास के लिए यह एक महत्वपूर्ण योजना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्रामीण विकास के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम 2025 लाया गया है, जो देश के गाँवों को विकसित बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। यह अधिनियम किसानों, मजदूरों और गरीबों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि विकसित भारत जी राम जी योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत-2047 की संकल्पना को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम होगा। ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को समुचित रोजगार मिले, इसी संकल्पना को पूरा करने के लिए यह योजना लाई गई है। विकसित गाँव से विकसित भारत की शुरुआत होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में हर परिवार को रोजगार मिले और उनका विकास हो, इस दिशा में यह योजना मील का पत्थर साबित होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल