तेरा-मेरा के खेल में कांग्रेस को हुआ नुकसान, साय सरकार से जनता त्रस्त है : पूर्व मंत्री अमरजीत भगत
अंबिकापुर / रायपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में तेरा-मेरा के खेल ने कांग्रेस को हराया है। नेताओं में तालमेल न होने के कारण पूरे प्रदेश में कांग्रेस को नुकसान हुआ है। भाजपा सरकार के छह महीने के कार्यकाल पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि “विष्णुदेव साय सरकार मस्त है, बाकी सब त्रस्त हैं।” उन्होंने कहा कि यूरिया की कमी से किसान जूझ रहे हैं और सरकार को इसकी जरा भी चिंता नहीं है। भाजपा सरकार के कारण प्रदेश में लोग परेशान हैं। अस्पतालों में दवा की कमी के कारण मरीज परेशान हैं। भ्रष्टाचार चरम पर है।
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने विधानसभा चुनाव में मिली हार पर अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा कि नेताओं में तालमेल की कमी के कारण कांग्रेस राज्य में सरकार नहीं बना पाई। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार हमारी गलती के कारण हुई है। तेरा-मेरा के इस खेल ने पूरे राज्य में कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया है। उल्लेखनीय है कि 2018 में बंपर जीत हासिल करने वाली कांग्रेस को 2024 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल / केशव केदारनाथ शर्मा