नीट परीक्षा में परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन

 


रायपुर, 9 मई (हि.स.)। एनटीए नीट-24 की परीक्षा पांच मई को राष्ट्रीयस्तर पर आयोजित थी। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने नीट परीक्षा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए गुरुवार को राज्यपाल को ज्ञापन सौपा है।

ज्ञापन में कहा गया है कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बालोद को बालक आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नाम पर परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा के प्रारंभ में परीक्षार्थियों को जो प्रश्न पत्र वितरित किए गए थे उसे परीक्षा प्रारंभ होने के 50 मिनट बाद वापस ले लिया गया और यह कहा गया कि त्रुटिवश पहले गलत प्रश्न पत्र वितरित हो गया था और दूसरा प्रश्न पत्र वितरित किया गया। इस घटनाक्रम के बाद परीक्षार्थियों के नुकसान हुए 50 मिनट के बदले केंद्राध्यक्ष से अतिरिक्त समय दिए जाने का अनुरोध भी किया गया, लेकिन इन्हें अतिरिक्त समय दिए बिना परीक्षा समाप्ति हेतु निर्धारित समय पर ही केंद्राध्यक्ष के निर्देशानुसार पर्यवेक्षकों द्वारा परीक्षार्थियों से उत्तर पुस्तिका जमा करवा लिया गया। राष्ट्रीयस्तर की इस परीक्षा में इस तरह की लापरवाही परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

कांग्रेस ने इसकी जांच आवश्यक रूप से किए जाने की मांग की है, कांग्रेस ने अपनी मांग को लेकर एक ज्ञापन प्रदेश के राज्यपाल को भी सौंपा है। कांग्रेस ने यह बताया कि परीक्षार्थियों के पालकों में इस घटना से रोष व्याप्त है। कांग्रेस ने मांग की है कि परीक्षार्थियों के नुकसान की भरपाई को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावित परीक्षार्थियों के लिए पुनः परीक्षा आयोजित की जाए या उन्हें क्षति के बदले बोनस अंक प्रदान किया जाना चाहिए। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने वालों में बालोद विधायक संगीता सिन्हा, वरिष्ठ प्रवक्ता विकास तिवारी, विधायक उम्मीदवार शैलेश नितिन त्रिवेदी और कांग्रेसी नेता मलकीत सिंह गेंदू शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल/गायत्री