कांग्रेस ने छात्र आत्महत्या जांच हेतु 05 सदस्यों की समिति का किया गठन
Feb 27, 2024, 19:15 IST
बीजापुर , 27 फरवरी(हि.स.)। जिले के चेरामंगी छत्रावास में छात्र द्वारा फांसी लगाये जाने की घटना की जांच हेतु विधायक विक्रम मण्डावी की पहल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने जिला पंचायत बीजापुर अध्यक्ष शंकर कुडियम के नेतृत्व में 05 सदस्यों की समिति का गठन किया है।
पांच सदस्य टीम में संयोजक जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम होंगे, सदस्य में जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, सदस्या श्रीमती अनिता तेलम अध्यक्ष जनपद पंचायत उसूर, सदस्य उपाध्यक्ष जनपद पंचायत उसूर श्रीनिवास बिराबोईना,सदस्य विधायक प्रतिनिधि मनोज अवलम को बनाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे