रायपुर : कांग्रेस ने पांच नेताओं को भेजा कारण बताओ नोटिस, बालोद पूर्व जिला अध्यक्ष को किया निष्कासित

 


रायपुर, 18 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश सचिव सहित पांच नेताओं को कारण बताओ नोटिस भेजा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने प्रदेश सचिव त्रिलोक श्रीवास, राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्या पुष्प पाटले, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष तारकेश्वर गभले, दुर्गेश जायसवाल और गीतांजलि पटेल को कारण बताओ नोटिस भेजा है। वहीं बालोद कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष हलधर साहू को पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। इस सभी नेताओं पर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के विरुद्ध पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल