छग विस चुनाव : कांग्रेस के वादे झूठे हैं, जनता कांग्रेस को हटाने का मन बना लिया है : ओम माथुर
दंतेवाड़ा, 30 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा के छग. प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, नितिन नबीन एवं संगठन मंत्री पवन सायं आज सोमवार को निर्धारित कार्यक्रमानुसार दंतेवाड़ा पहुंचकर भाजपा जिला कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक लेकर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए ओम माथुर ने कहा कि पूरे चुनाव को पॉलिटिकल और टेक्निकल दो हिस्से में बांटा गया है, पूरे चुनाव में हमारे बूथ स्तर की तैयारी किस प्रकार है, एक कोर टीम की बैठक करने के लिए आया हुआ हूं। संपूर्ण जानकारी बूथ स्तर की हमारी शक्ति केंद्र की टीम सक्रिय है कि नहीं हमारी जिला की टीम सक्रिय है कि नहीं है यही जानकारी के लिए आया हूं। भारतीय जनता पार्टी हमारे कार्यकर्ताओं के ही मेहनत के आधार पर चुनाव लड़ती है। साल भर से मैं जो माहौल सुन रहा हूं कार्यकर्ताओं में पूरा जोश है, हम भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के वादे झूठे हैं, प्रदेश की जनता कांग्रेस को हटाने का मन बना लिया है। कर्जा माफी, शराब बंदी, बिजली बिल हाफ जैसे वादों की जमीनी हकीकत कुछ और है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे