कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शीतकालीन सत्र को लेकर बनी रणनीति
रायपुर, 19 दिसंबर (हि.स.)।नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के निवास में मंगलवार देर शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। जिसमें शीतकालीन सत्र को लेकर रणनीति बनाई गई।
बैठक में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कोंटा विधायक कवासी लखमा, खरसिया विधायक उमेश पटेल समेत अन्य विधायक मौजूद रहे। इसके अलावा पूर्व मंत्री रवींद्र चौबे,ताम्रध्वज साहू,मोहम्मद अकबर,शिव डहरिया, सत्यनारायण शर्मा भी बैठक में मौजूद रहे।इस सत्र के दौरान प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार को घेरने की तैयारी में जुटी है।पिछली बार सत्ता में रही कांग्रेस सत्ता परिवर्तन के बाद अब विपक्ष की भूमिका में हैं।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीन दिवसीय सत्र में कुल 3 बैठकें होंगी।सत्र में सरकार 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट लाएगी। यह अनुपूरक बजट 3 योजनाओं के लिए पेश होगा। जिसमें किसानों के 2 साल के बकाया बोनस के लिए 2500 करोड़ रुपये। पीएम आवास योजना के लिए 3 हजार करोड़ रुपये। महतारी वंदन योजना के लिए 500 करोड़ का अनुपूरक बजट होगा।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा