कांग्रेस नेता जगदीश कौशिक का अनशन समाप्त

 


रायपुर/ बिलासपुर, 29 मार्च (हि.स.)। टिकट मिलने की आस लगाए कांग्रेस नेता जगदीश कौशिक का अनशन कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव ने जूस पिलाकर शुक्रवार को खत्म कराया। पिछले दो दिनों से जगदीश कौशिक टिकट की मांग को कांग्रेस दफ्तर के बाहर अनशन पर डटे हुए थे।

देवेंद्र यादव को बिलासपुर से कांग्रेस उम्मीदवार बनाये जाने पर बोदरी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जगदीश कौशिक नाराज थे। कौशिक आमरण अनशन पर बैठ गए थे।

कोटा से विधायक अटल श्रीवास्तव और मस्तूरी विधायक ने दिलीप लहरिया के मनाने के बाद भी वे अपनी मांग पर अड़े रहे। शुक्रवार को पार्टी आलाकमान के निर्देश पर देवेंद्र यादव पहुंचे और कौशिक को मनाकर उनका अनशन खत्म कराया ।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा