कांग्रेस और उसके जुड़े लोग आपराधिक, हिंसक और विभाजनकारी गतिविधियों में संलिप्त : केदारनाथ गुप्ता
रायपुर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों कांग्रेस और उसके दीगर संगठनों से जुड़े लोग आपराधिक, हिंसक और विभाजनकारी गतिविधियों में संलिप्त पाए जा रहे हैं और कांग्रेस के आपराधिक चेहरे लगातार उजागर हो रहे हैं।उससे यह बात एकदम साफ है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में आराजकता और आतंक का वातावरण निर्मित करने के अपने एजेंडे पर काम कर रही है। गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के इस शर्मनाक राजनीतिक चरित्र की भाजपा कटु निंदा करती है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि नित-नया झूठ गढ़कर भाजपा की प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रपंच रचने के बजाय बघेल को अपने 5 साल के कार्यकाल के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए। 2019 से 2023 तक कांग्रेस शासनकाल में प्रदेश में ठगी के 8,702, हत्या के 4,786, महिलाओं से संबंधित 15,511 अपराधिक घटनाओं पर मामला दर्ज किया गया है ।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने शनिवार को जारी अपने बयान में कहा कि कहा कि अभी हाल ही में सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में एक पुलिस आरक्षक पर खौलता हुआ तेल डालने और बाद में प्रधान आरक्षक की पत्नी व उसकी मासूम बच्ची की निर्मम हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपितों में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के पूर्व व वर्तमान पदाधिकारियों की गिरफ्तारी हुई है।यह कांग्रेस के इसी राजनीतिक चरित्र का प्रमाण है।जिसके चलते कांग्रेस ने राजनीति का अपराधीकरण और अपराधियों का कांग्रेसीकरण करने में जरा भी लज्जा का अनुभव नहीं किया । कांग्रेस पदाधिकारियों के अनुरोध को दरकिनार कर आदतन बदमाश और गुण्डा प्रवृत्ति के लोगों को एनएसयूआई समेत अपने विभिन्न संगठनों में पद देकर अपराधियों की हौसला-आफजाई की। गुप्ता ने कहा कि सूरजपुर के मामले में कानून-व्यवस्था का प्रश्न उठाकर प्रलाप करने में लगी कांग्रेस के छात्र संगठन के पूर्व और वर्तमान दो पदाधिकारियों की संलिप्तता सामने आने पर अब कांग्रेस पूरी निर्लज्जता के साथ इनसे अपने रिश्तों को नकार रही थी। सवाल यह है कि जो कांग्रेस पहले अपराधियों को अपना कार्यकर्ता नहीं मान रही थी, तो उस कांग्रेस ने पद से किसे और क्यों हटाया है?
गुप्ता ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव समेत तमाम कांग्रेस नेताओं को राजनीतिक ढोंग करने के बजाय स्पष्टीकरण देना चाहिए। हर तरह के अपराधों में संलग्न लोगों की शरणस्थली बनी कांग्रेस का यही राजनीतिक ट्रेक रिकॉर्ड रहा है कि जब वह सत्ता में होती है तो आपराधिक तत्वों को प्रश्रय देकर अपने हित साधने के लिए उन्हें इस्तेमाल करती है, और सत्ता से दूर रहने पर इन्हीं तत्वों को इस्तेमाल करके प्रदेश में अपराधों का सिलसिला चलाकर अराजकता फैलाने में अपनी ताकत झोंक देती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा