कांकेर : हुरतराई मुठभेड़ की जांच के लिए कांग्रेस की जांच कमेटी कांकेर से हुई रवाना

 


कांकेर, 01 मार्च (हि.स.)। जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत 25 फरवरी को हुरतराई के जंगल में हुई मुठभेड़ की जांच के लिए कांग्रेस की जांच कमेटी कांकेर से कोयलीबेड़ा के लिए रवाना हुई है। फर्जी मुठभेड़ के लग रहे आरोप के बाद कांग्रेस ने अपनी सात सदस्यों की जांच कमेटी का गठन किया है। जांच कमेटी के सदस्य आज शुक्रवार को कोयलीबेड़ा के मरदा गांव पहुंचकर ग्रामीणों और मुठभेड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

कांग्रेस की जांच कमेटी में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष बिरेश ठाकुर, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नरेश ठाकुर, पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी, संतराम नेताम, शंकर ध्रुवा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभद्रा सलाम व अंतागढ़ विधानसभा उम्मीदवार रहे रूपसिंह पोटाई शामिल हैं। जांच कमेटी मुठभेड़ से प्रभावित लोगों से मुलाकात कर तीन दिनों में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

गौरतलब है कि 25 फरवरी को हुरतराई में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ को लेकर कांकेर पुलिस अधीक्षक की मांग पर कांकेर कलेक्टर अभिजीत सिंह ने 29 फरवरी को निष्पक्ष जांच का आदेश जारी किया है। मुठभेड़ की जांच के लिए पंखाजुर अनुविभागीय अधिकारी एएस. पैकरा को जांच अधिकारी बनाया है। साथ ही तीन सप्ताह के भीतर जांच रिर्पोट प्रस्तुत करने निर्देश दिए है।

उल्लेखनीय है कि 25 फरवरी को कोयलीबेड़ा के जंगल में सर्चिंग के दौरान जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी। जवानों की ओर से की गई फायरिंग में तीन नक्सली मारे गए थे। मुठभेड़ के बाद ग्रामीणों का कहना है कि मारे गए तीन लोग नक्सली नहीं बल्कि ग्रामीण हैं। ग्रामीणों ने मुठभेड़ पर सवाल खड़े करते हुए एसपी एवं कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि मुठभेड़ की जांच होनी चाहिए। ग्रामीणों के विरोध की सूचना पर कांग्रेस ग्रामीणों के समर्थन में जांच कमेटी गठित कर रवाना किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे