कांग्रेस व निर्दलीय का साथ देने वाले के विरूद्ध नक्सलियों ने जारी किया पर्चा
Nov 7, 2023, 18:45 IST
कांकेर, 07 नवंबर(हि.स.)। जिले के नक्सल प्रभावित बांदे थाना क्षेत्र में नक्सलियों के दण्डकारण एरिया कमेटी ने आज मंगलवार को विधानसभा चुनाव के मतदान के बीच नक्सलियों ने पर्चा फेका है।पर्चे में नक्सलियों ने कांग्रेस के प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी मंतूराम पवार पर आरोप लगाते हुए पर्चा में लिखा है कि कांग्रेस के प्रत्याशी रूपसिंह पोटाई और निर्दलीय प्रत्याशी मंतूराम पवार का साथ देने वाले गांव के सभी लोगों को 03 दिसंबर के बाद गांव में जन अदालत लगाकर खड़ा करना है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे