टिकट से चुके कांग्रेस के पूर्व विधायक कराएंगे सर्वे एजेंसी के खिलाफ एफआईआर

 


रायपुर, 14 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 15 पूर्व विधायकों ने डॉ. विनय जायसवाल के निवास में बैठक किया है। पूर्व विधायकों ने हार की वजहों पर चर्चा की। बैठक के बाद कांग्रेस के इन पूर्व विधायकों ने बताया कि वह कांग्रेस की उस सर्वे एजेंसी के खिलाफ एफआईआर कराएंगे, जिसके आधार पर उनकी टिकट काटी गई थी।

यह सभी वही पूर्व विधायक है जो लगातार पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ हमलावर है और हार का ठीकरा उन पर फोड़ रहे है। जिनका इस चुनाव में कांग्रेस ने टिकट काट दिया था। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट से वंचित किए गए पूर्व विधायक एक राय होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने दिल्ली जाएंगे। मुलाकात के दौरान विधानसभा चुनाव में हुई हार पर रिपोर्ट सौपेंगे। इस संबंध में हुई बैठक में विनय जायसवाल के अलावा बृहस्पत सिंह, शिशुपाल सोरी, पद्मा मनहर, मोतीलाल देवांगन, चंद्रदेव राय, ममता चंद्राकर, अनिता शर्मा, चुन्नीलाल साहू, भुवनेश्वर बघेल, लक्ष्मी ध्रुव, प्रमोद शर्मा और गुरुदयाल बंजारे के मौजूद रहने की खबर है।

उल्लेखनीय है कि पार्टी ने चुनाव से पहले कथित सर्वे के आधार पर करीब दो दर्जन विधायकों के टिकट काटकर दूसरे नेताओं को अपना उम्मीदवार बनाया था। जबकि पिछले चुनाव में रिकॉर्ड 68 सीट जीतने वाली कांग्रेस इस बार 35 सीटें ही जीत सकी है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा