कवर्धा हादसे के पीड़ितों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त करने कांग्रेस ने प्रतिनिधिमंडल का किया गठन

 


रायपुर, 22 मई (हि.स.)। कवर्धा जिले के कुकदुर थानांतर्गत बाहापानी में हुए सड़क हादसे ग्राम सेमरहा के तेंदुपत्ता तोड़ने गए 19 आदिवासियों की दुर्घटना में हुई मौत पर संवेदना व्यक्त करने के लिए बुधवार को कांग्रेस कमेटी ने विधायक दलेश्वर साहू के नेतृत्व में नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने विधायक दलेश्वार साहू को संयोजक व विधायक भोलाराम साहू, विधायक इंद्रशाह मंडावी, विधायक यशोदा वर्मा, विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, पूर्व विधायक ममता चंद्राकर, पूर्व विधायक उम्मीदवार नीलकंठ चंद्रवंशी, पूर्व जिला अध्यक्ष कवर्धा महेश चंद्रवंशी, जिला अध्यक्ष कवर्धा हीराराम साहू को सदस्य बनाया गया है। कांग्रेस ने अविलंब घटना के पीड़ितों से भेंटकर पार्टी संगठन की ओर से संवेदना व्यक्त करने का आग्रह किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल