कांग्रेस ने महिला एवं बालिकाओं के साथ अभद्र व्यवहार की जांच हेतु आठ सदस्ययी समिति का किया गठन
कांकेर, 30 मई (हि.स.)। जिले के सहायक आबकारी अधिकारी एवं स्टाफ द्वारा भानुप्रतापपुर एवं पखांजूर क्षेत्र के महिलाओं एवं नाबालिक बालिकाओं के साथ बदसलूकी व अभद्र व्यवहार की घटना का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को घटना के वास्तविक तथ्यों की जांच हेतु आठ सदस्ययी समिति का गठन किया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुभद्रा सलाम की सहमति से जांच समिति का गठन किया गया है, जिसमें संयोजक सुनील बबला पाढ़ी एवं शेष सदस्य, सियो पोटाई, गोमती सलाम, मिथलेश शोरी, अमिता उइके, भगवती गजेन्द्र, इन्द्रजीत विश्वास, मुकुल पाल व बांदे को शामिल किया गया है। जांच समिति के सदस्य घटना से आहत / पीड़ित लोगों से भेट एवं चर्चा कर घटना की वस्तु स्थिति से अवगत होकर अपना प्रतिवेदन 31 मई 2024 को शाम 05 बजे तक जिला कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत कर प्रेसवार्ता का आयोजन भी सुनिश्चित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे