लोकसभा चुनाव : कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय ने बैलगाड़ी में बैठकर किया चुनाव प्रचार

 


रायपुर, 8 अप्रैल (हि.स.)। रायपुर लोकसभा क्षेत्र में जन संपर्क के दौरान सोमवार को आरंग विधानसभा के ग्राम कोरासी में रायपुर लोकसभा उम्मीदवार विकास उपाध्याय ग्रामीण जिला अध्यक्ष उधोराम वर्मा के साथ काँग्रेस कार्यकर्ताओं के घर झण्डा लगाये व खुद बैलगाड़ी में बैठकर पूरे क्षेत्र में जनसंपर्क किया। साथ ही ग्राम कोरासी में आरंग तहसील साहू समाज के द्वारा भक्त शिरोमणि माता कर्मा जयंती के कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य भी प्राप्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल