लोकसभा चुनाव : कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय चुनावी न्याय रथ से शुरू किया प्रचार
रायपुर, 7 अप्रैल (हि.स.)। रायपुर लोकसभा के कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय ने चुनावी न्याय रथ से प्रचार शुरू कर दिया है। कांग्रेस भवन गांधी मैदान में शनिवार को उन्होंने अपनी माता से आशीर्वाद लेकर चुनावी यात्रा के लिए निकल पड़े। रायपुर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले नौ विधानसभाओं में न्याय रथ के माध्यम से चुनाव का प्रचार करेंगे। विकास उपाध्याय ग्राम कोरासी में रात्रि विश्राम उपरांत रविवार को न्याय रथ से चुनाव प्रचार के लिए निकले।
विधानसभा के अंतर्गत आने वाले 29 ब्लॉकों में न्याय रथ में सवार होकर जाएंगे। गांव-गांव अपना प्रचार करेंगे। कार्यकर्ताओं, किसानों, मजदूर, महिलाओं एवं युवाओं से मुलाकात करेंगे। यात्रा के समापन के पश्चात वह न्याय रथ में ही रात्रि विश्राम करेंगे। फिर अगले दिन सुबह से ही गांव में प्रभात फेरी कर यात्रा की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि दो हजार से अधिक गांव में रहने वाले 23 लाख मतदाताओं के पास कांग्रेस की पांच न्याय एवं 25 गांरटी को पहुंचाया जाएगा। वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इन सभी लक्ष्यों को पूरा किया जाएगा। कांग्रेस भवन गांधी मैदान से वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, छाया वर्मा, राजेंद्र तिवारी, अनीता शर्मा, कुलदीप जुनेजा, पंकज शर्मा, शैलेश नितिन त्रिवेदी, गिरीश दुबे, उधोराम वर्मा, प्रमोद दुबे, कन्हैया अग्रवाल की मौजूदगी में न्याय रथ का शुभारंभ किया।
खरोरा ब्लॉक से यात्रा प्रारंभ यात्रा की शुरुआत ग्राम मुरा में प्रभात फेरी कर कार्यकर्ताओं के साथ भेंट मुलाकात की तत्पश्चात रायखेड़ा में कार्यरत मनरेगा श्रमिकों से मुलाकात की। धनसूली में जनसंपर्क के बाद ग्राम बंगाली, खौना, जामबाड़ी माठ, खरोरा में चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ बैठक के बाद ग्राम बेलदार सिवनी और धिवरा में भी जनसंपर्क किया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात ग्राम कोरासी में रात्रि विश्राम किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल