सक्ती से कांग्रेस उम्मीदवार महंत ने सपत्नीक किया मतदान

 
























कोरबा/सक्ती, 17 नवंबर (हि. स.)। सक्ती से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. चरण दास महंत ने अपनी पत्नी और सांसद ज्योत्सना महंत के साथ सारागांव स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने बिलासपुर संभाग में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र का नहीं जादू चलेगा।

कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. चरणदास महंत ने मतदान के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि बिलासपुर संभाग में हम पहले से ज्यादा सीटों पर विजय हासिल करेंगे। 2018 के चुनाव में बिलासपुर संभाग में हमें कम वोट मिले थे। लेकिन इस बार हम जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि सक्ती जिला बनने के बाद यहां के लोगों में काफी उत्साह दिखा। हमने सक्ती जिला बनने के जो सपने संजोय थे, वह हमें मिला. मुझे विश्वास है कि अधिकतम संख्या में वोट यहां पड़ेगी।

लाइन में लग कर महंत ने किया मतदान

सक्ति विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार चरण दास महंत ने गृह ग्राम सारागांव में बिसाहूदास दास महंत इंग्लिश मीडियम स्कूल लाइन में लगकर अपनी बारी आने पर अपना मताधिकार का प्रयोग किया लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी माताओ बहनों नवजवानों बुजुर्ग सभी को साक्षी बनने का आह्वान किया ।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी