जगदलपुर : ग्राम भेजा में कांग्रेस व जकांछ के 45 कार्यकर्ताओं ने किया भाजपा प्रवेश

 


जगदलपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों की जनता के बीच जाने व प्रचार प्रसार करने की सरगर्मी बढ़ गई है। बस्तर लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप शुक्रवार को चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के सतसपुर, करेकोट, भेजा, बिंता, मुतनपाल पहुंचकर ग्रामीणों को सम्बोधित किया है और खेतिहर किसानों एवं महिला समूहों से भी संवाद कर समर्थन मांगा। क्षेत्र के भाजपा विधायक विनायक गोयल उनके साथ रहे। इस दौरान चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस व छत्तीसगढ़ जनता जे के 45 कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया।

चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने कहा कि तीन माह के भीतर प्रदेश की भाजपा सरकार ने मोदी की गारंटी के तहत जो घोषणायें की थी, वह पूरी हो रही हैं। भाजपा सरकार के बनते ही 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की अविलंब स्वीकृति दी। सतसपुर में भाजपा सरकार बनते ही दर्जनों परिवारों के लिये प्रधानमंत्री आवास राशि स्वीकृत हुई।

भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाना है। मुझ जैसे सामान्य सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने वाले व्यक्ति को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ने उम्मीदवार बनाकर आप सभी के बीच में भेजा है। मोदी के गांरटी के तहत इस माह भी महतारी वन्दन योजना के तहत दूसरी किस्त महिलाओं के खाते में जमा हो गई है। इस प्रकार देश के प्रधानमंत्री व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जनता की चिंता करते है और उनसे किये गए वादों को पूरा करते हैं। कश्यप ने कहा कि सभी के सर के ऊपर पक्की छत हो, इसकी चिंता भी हमारी सरकार करती है। विष्णुदेव सरकार 18 लाख गरीब को पक्के मकान देने का काम कर रही है। 60 वर्षों से देश में राज करने वाली कांग्रेस ने गरीबों की सिर्फ छला है। बस्तर को जानबूझकर कांग्रेसियों ने विकास से वंचित रखा। इस क्षेत्र में भी बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा पहुंचाने का काम भाजपा सरकार व प्रधानमंत्री मोदी ने ही किया है।

इस दौरान रैतु राम बघेल, नरसिंह ठाकुर,आनंद मोहन मिश्रा, चंद्रभान कश्यप,लच्छिन यादव, लक्ष्मी निवास पांडेय, देवी प्रसाद बेंजाम, बाबुल नाग, अविनाश श्रीवास्तव, जयराम दास, लक्ष्मण झा, मनोज पटेल, आनंद झा, अभिषेक तिवारी, दामू,शंभू नाथ बघेल, मनीराम कश्यप, मंगतू कश्यप, बसंत कश्यप, पदम् नाग पांडेय, तरुण पाणिग्राही, चन्द्रशेखर ठाकुर, भरत कश्यप सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे