जेपी नड्डा के बयान को लेकर की गई शिकायत खारिज, जांजगीर पुलिस ने दी जानकारी
कोरबा/जांजगीर चांपा, 02 जनवरी (हि. स.)। आवेदक विकास तिवारी, निवासी ब्राह्मणपारा आज़ाद चौक रायपुर द्वारा एक जनवरी 2026 को थाना जांजगीर, जिला जांजगीर-चांपा में एक ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई थी।
शिकायत में 22 दिसंबर 2025 को पुलिस ग्राउंड जांजगीर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा जीराम घाटी की घटना को लेकर दिए गए कथित वक्तव्य का उल्लेख करते हुए वैधानिक कार्रवाई की मांग की गई थी।
शिकायत में वर्णित तथ्यों के संबंध में पुलिस ने स्पष्ट किया कि जीराम घाटी घटना को लेकर पूर्व में थाना दरभा, जिला बस्तर में अपराध पंजीबद्ध किया जा चुका है। इस मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा की गई है और वर्तमान में यह प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है।
चूंकि आवेदक द्वारा प्रस्तुत शिकायत का आशय भी उसी विचाराधीन मामले से संबंधित पाया गया, इसलिए उक्त शिकायत को खारिज कर दिया गया। इसकी सूचना आवेदक को ऑनलाइन माध्यम से प्रदान कर दी गई है।
इस संबंध में जांजगीर पुलिस अधीक्षक विजय पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला पहले से ही न्यायालय में लंबित है, ऐसे में नई शिकायत पर अलग से कोई वैधानिक कार्रवाई संभव नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी