जांजगीर: अनुकंपा नियुक्ति पत्र पाकर बेहद खुश है भवानी शंकर का परिवार, मुख्यमंत्री का जताया आभार
कोरबा/जांजगीर चांपा 4 सितंबर (हि.स.)। कलेक्टर आकाश छिकारा ने भवानी शंकर के दिए गए अनुकम्पा नियुक्ति के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें भृत्य पद पर नियुक्ति दी। इस नियुक्ति को पाकर स्व. बसंत कुमार श्रीवास के पुत्र भवानी शंकर और उनका पूरा परिवार बेहद खुश है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप संवेदनशील कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने अनुकम्पा नियुक्त हेतु प्राप्त आवेदन सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए आवेदन प्राप्ति 03 सितम्बर 2024 को भवानी शंकर श्रीवास को भृत्य के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आदेश जारी किया गया।भवानी शंकर श्रीवास ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं कलेक्टर आकाश छिकारा का आभार व्यक्त किया है।
जिला पंजीयक चित्रसेन पटेल ने बताया कि स्व. श्री बसंत कुमार श्रीवास, कार्यालय उप पंजीयक नवागढ़ जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.) में भृत्य के पद पर कार्यरत थे। उनका आकस्मिक मृत्यु 18 अगस्त 2024 को हो जाने के कारण स्व. श्री बसंत कुमार श्रीवास की पत्नी एवं उनकी पुत्रियों के सहमति के आधार पर उनके पुत्र भवानी शंकर श्रीवास निवासी ग्राम धनेली तहसील जांजगीर को अनुकम्पा नियुक्ति भृत्य के पद पर नियुक्ति हेतु 03 सितम्बर 2024 आवेदन प्राप्त हुआ। जिस पर कलेक्टर आकाश छिकारा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें भृत्य पद पर नियुक्ति प्रदान की।
हिन्दुस्थान समाचार /हरीश तिवारी
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी