जगदलपुर-अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों के निराकरण हेतु नौ मई को होगी समीक्षा बैठक
जगदलपुर, 07 मई(हि.स.)। बस्तर संभाग के अंतर्गत अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों के निराकरण हेतु कमिश्नर बस्तर श्याम धावड़े की अध्यक्षता में 09 मई 2024 को प्रात: 11 बजे संभागायुक्त कार्यालय बस्तर के सभागार में समीक्षा बैठक आहूत की गई है। इस सम्बंध में संभाग के सभी कलेक्टर्स को जारी परिपत्र में कहा गया है कि उक्त बैठक में अपर कलेक्टर एवं संबंधित शाखा प्रभारी को निर्धारित प्रपत्र में जिले समस्त विभागों की संकलित जानकारी के साथ उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया जाए।
कमिश्नर द्वारा इस बैठक में मुख्य अभियंता लोक निर्माण,छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कम्पनी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जगदलपुर सहित लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,जल संसाधन एवं अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अधीक्षण अभियंता,सयुंक्त संचालक चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर एवं कांकेर,सयुंक्त संचालक कृषि,स्वास्थ्य,शिक्षा,पशु चिकित्सा और नगरीय प्रशासन तथा कार्यपालन अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग,सेतु निर्माण एवं सीजीएमएससी व सयुंक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं को अनुकंपा नियुक्ति सम्बन्धी जिलेवार निर्धारित प्रपत्र में अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव