बलरामपुर में यात्री बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 12 यात्री घायल

 




बलरामपुर/रायपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। बलरामपुर जिले में नेशनल हाइवे 343 पर अंवराझरिया घाट पर बीती रात एक बस और ट्रक की टक्कर में 12 यात्री घायल हो गए। यह रायल यात्री बस गढ़वा से रायपुर आ रही थी।

स्थानीय पुलिस के अनुसार अंवराझरिया घाट पर रायपुर जा रही यात्री बस और ट्रक के बीच आमने सामने की टक्कर हुई है। इस हादसे में कम से कम 12 लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है। घायलों को मौके से निकालकर बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बलरामपुर जिला पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर राहत और बचाव का कार्य को अंजाम दिया। ट्रक में फंसे ड्राइवर को भी निकाल लिया गया है। गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को अंबिकापुर जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा/दधिबल