कलेक्टर ने माहुरबंद पारा आदर्श मतदान केन्द्र में सपरिवार किया मतदान
Apr 26, 2024, 18:29 IST
कांकेर, 26 अप्रेल(हि.स.)। जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह ने आज सुबह 7 बजे शहर के आदर्श मतदान केन्द्र माहुरबंदपारा में सपरिवार पहुंचकर मतदान के लिए कतार में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उन्होंने मतदान करने के बाद हम साथ-साथ हैं सेल्फी कॉर्नर में फोटो भी खिंचवाई। कलेक्टर ने इस अवसर पर जिले के मतदाताओं से लोकसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे