कोरबा : कोई भी पात्र व्यक्ति पीएम आवास योजना शहरी से वंचित न होः कलेक्टर दुदावत
कोरबा 23 दिसम्बर (हि. स.)। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आज मंगलवार काे समय-सीमा की बैठक में विभागीय कामकाज की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि, पीएमओ, राज्यपाल, मुख्यमंत्री जनदर्शन, माननीय मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों, जनशिकायत तथा टीएल में चिन्हांकित प्रकरणों का समय सीमा के भीतर गंभीरता से निराकरण सुनिश्चित किया जाएं। उन्होंने लंबित प्रकरणों में समय पर जांच प्रतिवेदन तैयार कर रिपोर्ट अपलेड करने और संबंधितों को भी सूचित करने के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री दुदावत ने बंद हो चुके विभिन्न योजनाओं के बैंक खातों को बंद करने के निर्देश देते हुए जमा राशि को शासन के खाते में जमा करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा करते हुए नगर निगम आयुक्त, सीएमओ को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से न छूटे, इसके लिए संबंधित क्षेत्र में सर्वे कराकर जानकारी तैयार कर ली जाए और इसका डीपीआर बनाकर विभाग को प्रेषित की जाए।
कलेक्टर ने पीएम आवास और पीएम जनमन आवास की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला पंचायत और जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि अपने स्तर पर कार्यों की समीक्षा कर आवास निर्माण के कार्यों में प्रगति लाए। उन्होंने लंबित कार्यों में प्रगति लाने और प्रति सप्ताह ढाई सौ आवास का निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य निधारित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीएम आवास के नाम पर किसी के द्वारा हितग्राहियों से राशि मांगे जाने पर कठोर कार्यवाही के निर्देश भी दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री दुदावत ने प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना और पीवीटीजी परिवारों के घरों में सोलर पैनल स्थापना की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि पीवीटीजी परिवारों के घर में दिए गए लक्ष्य के अनुसार सोलर सिस्टम शीघ्र स्थापित करें। उन्होंने पीएम सूर्यघर योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदन के आधार पर इंस्टालेशन के लिए शेष घरों में सोलर सिस्टम स्थापित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि अलग-अलग डिवीजन के आधार पर अधिक बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर ली जाए और विद्युत विभाग के सब इंजीनियर के माध्यम से उपभोक्ताओं को पीएम सूर्यघर के फायदे तथा शासन द्वारा दी जा रही छूट से अवगत कराते हुए इच्छुक उपभोक्ताओं के घर पीएम सूर्यघर स्थापना की कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने लीड बैंक अधिकारी को पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत प्राप्त ऋण आवेदन पर शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए लोन स्वीकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीवीटीजी परिवारों के बसाहटों और विद्युतविहीन क्षेत्रों में बिजली पहुचाने तथा घरों में मीटर स्थापित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री दुदावत ने मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के लिए विभागीय अिकारियों की डयूटी लगाने, सात दिवस के भीतर सत्यापन कराने, पीएमश्री विद्यालयों में स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तहसीलदार और सीएमओ स्तर पर लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की और निर्देशित किया कि समय पर लंबित प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जाएं। उन्होंने तहसीलदारों को रकबा संसोधन, छूटे हुए खसरा आदि प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने बाल सम्प्रेषण गृह, स्कूल विद्यार्थियों के अपार आईडी, कमजोर विद्यार्थियों का रेमेडियल क्लास, रेडी टू ईट निर्माण हेतु मशीन की स्थापना, नये सत्र से आंगनबाड़ी से स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाने की जा रही कार्यवाही, नये छात्रावास, उद्यानिकी विभाग अंतर्गत हाईटेक नर्सरी निर्माण सहित जिले में संचालित महत्वपूर्ण कार्यों आदि की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर देवेन्द्र पटेल, एसडीएम तन्मय खन्ना, सहायक कलेक्टर क्षितिज गुरभेले सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी