कोरबा: कलेक्टर-एसपी ने महिलाओं का किया उत्साहवर्धन, हरी झण्डी दिखाकर बसों को किया रवाना

 
























कोरबा, 06 मई (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत कोरबा जिले के सभी मतदान केंद्रों के लिए बस के माध्यम से मतदान दल सुरक्षा कर्मियों के साथ रवाना होकर मतदान केंद्रों तक पहुंचने लगी है। कोरबा के आईटी कॉलेज में सोमवार को मतदान दलों को कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई तथा कटघोरा के शासकीय मुकुटधर कॉलेज में जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा ने ऑल द बेस्ट कहकर रवाना किया। कलेक्टर ने मतदान दलों को निर्वाचन के दायित्व को गंभीरता से करने की बात कहते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में महिलाओं को भागीदारी एवं जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं दी। कलेक्टर एवं एसपी ने मतदान दलों के बसों को हरी झण्डी दिखाकर न सिर्फ रवाना किया अपितु बस में चढ़कर मतदान दलों को ऑल द बेस्ट कहकर उनका उत्साहवर्धन भी किया।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी